Add To collaction

अपनी धरती अपना अम्बर जड़-चेतन को अपना मान

अपनी धरती अपना अम्बर जड़-चेतन को अपना मान:
-----------------------------------------------------------------

विपदा मे साथ निभाने वाले 
      परम मित्र को अपना जान
अपनी धरती अपना अम्बर 
      जड़ चेतन को अपना मान।

विपद  मे साथ निभाने वाले
       दोस्त वहीं कहलाते हैं,
मौके पर जो काम न आए,
       वह चाटुकार कहलाते हैं।

श्याम -सुदामा की दोस्ती की
      उपमा  आज भी  चमक रही,
राजा हो कर भी ग़रीब की
       निर्धनता की याद रही।

पैर भी धोए उस मित्र के
      आंखों से अश्रु प्रवाहित थे
कंठ लगा अन्तहपुर ले गये,
      ऐंसे मित्रता पालक‌  थे।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   3
0 Comments